लखनऊ, एजेंसियां। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मदरसे में छापा मारा। इसके बाद एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ।
इस मामले में मदरसा के मौलवी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रयागराज के अतरसुइया के जामिया हबीबिया नामक मदरसे में नकली नोट छापने का काम किया जा रहा था। इसके बाद प्रयागराज कमिश्नर पुलिस ने यहां छापा मारा। सूचना सच पाई गई।
छापेमारी में पुलिस ने 1 लाख 30 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। अधिकारियों ने घटनास्थल से 100 रुपये के 1,300 नकली नोट, मुद्रित नकली मुद्रा की 234 शीट, कागज के तीन बंडल, एक प्रिंटर, एक कटर, एक लैपटॉप और अन्य संबंधित सामान बरामद किया।
पुलिस ने मदरसे के मौलवी मोहम्मद तफ्सीरुल आरीफीन को गिरफ्तार कर लिया। वह ओडिशा का रहने वाला है।
इसके अतिरिक्त जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर को भी हिरासत में लिया है। इससे पहले दो युवक भी नकली नोटों के बंडल के साथ पकड़े गए थे।
बीते तीन महीने से यह धंधा चल रहा था। रोजाना करीब 20 हजार रुपये के नकली नोट छापे जा रहे थे। पुलिस ने मदरसे को सील कर दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें

