Raid 2:
मुंबई, एजेंसियां। अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 22वें दिन भी अपनी रफ्तार कायम रखते हुए बेहतरीन कमाई की है। फिल्म ने अब तक कुल ₹158.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 1 मई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन से ही अच्छी शुरुआत की थी और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 19वें दिन तक फिल्म ने ₹153.67 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद 20वें दिन ₹2.25 करोड़ और 21वें दिन ₹1.75 करोड़ की कमाई हुई। 22वें दिन फिल्म ने दोपहर 4 बजे तक ₹0.58 करोड़ का बिजनेस किया, जिससे इसकी कुल कमाई ₹158 करोड़ के पार पहुंच गई।
Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर रेड 2’ का बोलबाला
जहां आमतौर पर फिल्में तीसरे हफ्ते में धीमी हो जाती हैं, वहीं ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार टिके रहकर साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और दमदार अभिनय दर्शकों को थियेटर तक खींच सकती है। फिल्म ने सनी देओल की ‘जाट’, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और सलमान खान की ‘सिकंदर’ जैसी चर्चित फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां जाट ने 22वें दिन सिर्फ ₹22 लाख, स्काई फोर्स ने ₹20 लाख और सिकंदर ने केवल ₹10 लाख की कमाई की, वहीं ‘रेड 2’ हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है।
Raid 2: फिल्म के किरदार
फिल्म में अजय देवगन ने एक बार फिर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। इस बार वह रितेश देशमुख द्वारा निभाए गए किरदार के खिलाफ रेड मारते नजर आते हैं। फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित स्याल की भी अहम भूमिकाएं हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने 2018 में आई ‘रेड’ को भी डायरेक्ट किया था।
इसे भी पढ़ें
War 2 Teaser out : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल, कियारा के ग्लैमर ने लूटी महफिल
