राहुल गांधी ने हाथरस कांड पर सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कर दी ये दो बड़ी मांग [Rahul Gandhi wrote a letter to CM Yogi on Hathras incident, made these two big demands]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाथरस कांड के सन्दर्भ में एक चिट्ठी लिखी है।

इसमें कांग्रेस सांसद ने हाथरस में मची भगदड़ के पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने का आग्रह किया है।

इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। योगी आदित्यनाथ को लिखे इस पत्र में कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए और घायलों को उचित उपचार मुहैया कराया जाना चाहिए।

बता दे कि मंगलवार को हाथरस में प्रवर्चनकर्ता ‘भोले बाबा‘ के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। इसमें कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

राहुल ने की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग

राहुल गांधी ने हाथरस कांड के पीड़ित परिवारों से शुक्रवार को मुलाकात की थी। अब कांग्रेस नेता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है।

आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने छह जुलाई को आदित्यनाथ को लिखे अपने पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से घोषित मुआवजा अपर्याप्त है।

मैं यूपी के सीएम से आग्रह करता हूं कि मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए और इसे जल्द से जल्द दिया जाए।

‘जिम्मेदार लोगों को मिले कड़ी सजा’

मुआवजा राशि बढ़ाने के साथ ही कांग्रेस नेता ने घायलों को उचित उपचार और उचित मुआवजा दिये जाने की मांग कर दी।

उन्होंने कहा कि हाथरस में भगदड़ की घटना में 120 से अधिक लोगों की मौत की खबर से मैं स्तब्ध हूं।

मैं हृदय में पीड़ा के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं और मुझे पता है कि आप भी उस पीड़ा को महसूस कर रहे होंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अलीगढ़ और हाथरस जिलों के कई पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दर्द बांटने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें

हाथरस के पीड़ितो से मिले राहुल गांधी, सरकार से मदद का किया आग्रह

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं