राहुल गांधी मोची की दुकान पहुंचे, चप्पल की सिलाई की [Rahul Gandhi reached cobbler’s shop, stitched slippers]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पूछा- जूता कैसे बनाते हो, सुल्तानपुर कोर्ट में कहा- मैं निर्दोष

लखनऊ, एजेंसियां। राहुल गांधी गृहमंत्री अमित शाह के मानहानि केस में शुक्रवार को सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे। लौटते वक्त राहुल गांधी ने अचानक अपना काफिला एक मोची की दुकान पर रुकवा लिया।

गाड़ी से उतरकर राहुल, मोची राम चैत की दुकान पर पहुंचे। चप्पल की सिलाई की। उससे पूछा कि जूते कैसे बनाते हो।

करीब 5 मिनट तक राम चैत से बातचीत के बाद राहुल गांधी वहां से निकल गए। राम चैत ने राहुल से कहा-मैं गरीब हूं। थोड़ी मदद कीजिए।

राहुल ने नीट छात्र से भी मुलाकात की। कहा कि पेपर लीक होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

राहुल गांधी ने मोची राम चैत से बातचीत की। उनसे खर्च के बारे में पूछा। यह भी जाना कि जूते कैसे बनाते हैं।

इससे पहले, गृहमंत्री अमित शाह के मानहानि केस में राहुल सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने बयान दर्ज कराए। जज से कहा- मैं निर्दोष हूं। मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है।

मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं। मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए गए हैं। राहुल करीब 16 मिनट तक कोर्ट रूम में रहे। 12 अगस्त को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।

कोर्ट में उमड़ी भीड़ः

राहुल के पहुंचने के पहले कोर्ट में जबरदस्त भीड़ हो गई। राहुल पर आरोप है कि 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था- अमित शाह हत्या के आरोपी हैं।

इस बयान के खिलाफ सुल्तानपुर में भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में सुनवाई हुई।

दिसंबर 2023 में इस मामले में राहुल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, जिस पर राहुल ने 20 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करके जमानत कराई थी।

इसे भी पढ़ें

जवानों की हत्या पर बिफरे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा, कही ये बात.. 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं