हाथरस के पीड़ितो से मिले राहुल गांधी, सरकार से मदद का किया आग्रह [Rahul Gandhi meets Hathras victims, urges government for help]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

हाथरस, एजेंसियां। लोकसभा में विपक्ष की नेता राहुल गांधी आज सुबह उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंचे।

यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया और राज्य सरकार से खुले दिल से पीड़ितों को सहायता राशि देने की मांग की।

पीड़ित परिवारों के लोगों से मिलकर बात की और भगदड़ के कारण जानने तथा परिवारों की स्थिति के बारे में उनसे जानकारी ली।

मृतकों को श्रद्धांजलि दी

राहुल गांधी ने हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

राहुल ने कहा कि हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिला। उन्हें ढाढस बंधाया और हिम्मत दी। कांग्रेस दुख की इस घड़ी में हाथरस के पीडित परिवारों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों को सही मुआवजा मिलना चाहिए। ये लोग गरीब हैं। इनके मुश्किल वक्त में हम इनके साथ खड़े हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुले हृदय से इन लोगों की पूरी तरह से आर्थिक मदद करनी चाहिए।

यह राजनीति करने का वक्त नहीं

राहुल ने कहा कि यह राजनीति करने का वक्त नहीं है, लेकिन यह तय है कि प्रशासन ने जिम्मेदारी से काम नहीं किया।

इसलिए गरीबों पर यह कहर बरपा है। उन्होंने कहा कि इन गरीब पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए और यदि इसमें देरी होती है तो इसका फायदा किसी को नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें

हाथरस हादसाः भोले बाबा के 6 सेवादार गिरफ्तार, इनमें 2 महिलाएं 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं