अंबानी परिवार की बहू बनकर एंटीलिया पहुंचीं राधिका, स्वागत में बरसाए गए फूल, बारात में सलमान नाचे; आज रिसेप्शन में PM पहुंच सकते हैं [Radhika reached Antilia as the daughter-in-law of the Ambani family, flowers were showered to welcome her, Salman danced in the wedding procession; PM can reach the reception today]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शुक्रवार रात जियो वर्ल्ड सेंटर में वरमाला के बाद लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म की गई।

शुक्रवार शाम 4:30 बजे बारात एंटीलिया से रवाना होकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची थी। शादी के वेन्यू पर पहुंचने के बाद प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, रेसलर जॉन सीना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स ने खूब डांस किया। साथ ही सेरेमनी में श्रेया घोषाल, सोनू निगम समेत कई आर्टिस्ट ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी।

पूर्व ब्रिटिश PM टोनी ब्लेयर, यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव, पूर्व CM बिहार लालू प्रसाद यादव और बंगाल CM ममता बनर्जी समेत देश-विदेश के 2 हजार से ज्यादा सेलिब्रिटीज और नेताओं ने शादी में शिरकत की थी।

सजावट की थीम ‘एन ओड टु वाराणसी’ रखी गई है, जो काशी की परंपरा, संस्कृति, कला-शिल्प को समर्पित है।

तीन दिनी कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को ‘शुभ आशीर्वाद’ कार्यक्रम में खास मेहमानों का डिनर होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

एंटीलिया में जोरदार स्वागत

जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बाद राधिका अनंत के साथ पहली बार एंटीलिया पहुंचीं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। अनंत-राधिका पर फूल बरसाए गए और श्लोका अंबानी ने दोनों का तिलक लगाकर घर में स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें

अनंत-राधिका की शादी, एंटीलिया से निकली बारात

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं