पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिला बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर, लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिल रही है धमकी [ Purnia MP Pappu Yadav gets bullet proof land cruiser, getting threats from Lawrence Bishnoi gang ]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां । बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल ही में चर्चा में आए हैं। उन्हें लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसके बाद उनके एक दोस्त ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है।

यह गाड़ी विशेष रूप से 15 दिनों के भीतर विदेश से मंगवाई गई है। इस गिफ्ट को लेकर पप्पू यादव उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी में रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड भी असर नहीं डाल सकते।

अपने दोस्त प्रकाश का नाम लेते हुए पप्पू यादव ने कहा, “प्रकाश जी ने मेरी सुरक्षा के लिए यह गाड़ी मंगवाई है।

यह गाड़ी सुरक्षित है, और हम जब तक इसमें हैं, हम सुरक्षित हैं।” पप्पू यादव ने यह भी कहा कि सरकार को उनकी सुरक्षा से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उनके दोस्त को उनकी फिक्र है।

पप्पू यादव ने इस मौके पर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को उनकी सुरक्षा से कोई चिंता नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना पड़ेगा और वे अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

इसे भी पढ़ें

गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई से मिलने पहुंची झारखंड की दो लड़किया धराई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं