राष्ट्रपति ने दिलाया पेपर लीक की निष्पक्ष जांच का भरोसा [President assures impartial investigation into paper leak]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कहा-भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप सिस्टम बना

नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद में अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि देश के युवाओं की अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिले।

सरकार एक डिजिटल विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में काम कर रही है। इन्हीं प्रयासों भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप सिस्टम बन चुका है।

पेपर लीक की होगी निष्पक्ष जांच

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में पेपर लीक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती हो या परीक्षाएं, किसी भी कारण से इनमें रुकावट आए ये उचित नहीं है।

इनमें शुचिता और पारदर्शिता बहुत जरूरी है। हाल ही में कुछ परीक्षाओं में हुई पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मेरी सरकार प्रतिबद्ध है।

10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। इसमें एससी-एसटी हर क्षेत्र के लोग शामिल हैं।

विशेषकर आदिवासी समाज में ये बदलाव और भी समझ में आ रहा है। 20 हजार करोड़ रुपये की योजना अति पिछड़े जानजातीय समूह के माध्यम बन रही है।

इसे भी पढ़ें

70 साल के बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं