प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- चाचा का कुर्सी मोह कभी खत्म नहीं होगा [Prashant Kishor attacked Nitish Kumar, said- Uncle’s lust for power will never end]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। पीएम नरेंद्र मोदी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बाद जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

पीके ने सीएम नीतीश की बार-बार राजनीतिक दिशा बदलने और सत्ता के प्रति चिपकने की आदत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश चाचा का शरीर तो थक चुका है।

दिमाग भी काम नहीं कर रहा, लेकिन कुर्सी से उनका मोह कम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी से कुर्सी मिलती है तो ठीक है, नहीं तो लालटेन की रौशनी में ही अपना काम चलाएंगे, क्योंकि चाचा को हर हाल में कुर्सी चाहिए।

जनता ऐसा फैसला सुनाये कि न तो नीतीश लालटेन पर टिके और न कमल पर बैठें

प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जनता को संकल्प लेना चाहिए। साथ ही नीतीश कुमार को ऐसी स्थिति में पहुंचाना चाहिए कि न तो वह लालटेन पर लटक पाएं और न ही कमल पर बैठ सकें।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर इस चुनाव में जदयू को एक भी सीट मिल गई, तो चाचा कहीं न कहीं अपनी सत्ता की कुर्सी पर टिके रहेंगे। अगर जनता तीर के बटन पर वोट दबाती है, तो आने वाले 5 सालों तक वह तीर बहुत चुभेगा।

इसे भी पढ़ें

बिहार तो पहले स्विट्जरलैंड था, अब गटर बन गया, प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज ? 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं