सभी दल जुटे विधायकों की बाड़ेबंदी में
पटना। नीतीश सरकार का सोमवार 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होगा। इससे पहले बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।
फ्लोर टेस्ट से पहले राजभवन में लीगल एडवाइजर की पूरी टीम को बदल दिया गया है। इधर, पटना में जगह-जगह तेजस्वी के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। जिनमें में लिखा है- बिहार की है मंजूरी, तेजस्वी हैं जरूरी।
इसके साथ ही राजद अपने विधायकों की घेराबंदी कर दी है। अपने विधायक टूटें नहीं, इसके लिए आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और भाजपा सभी ने बाड़ेबंदी की है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी विधायकों अपने आवास पर ही ठहराया हुआ है। उधर बीजेपी अपने विधायकों को ट्रेनिंग के बहाने बोध गया ले गई है।
वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 5 विधायक मंत्री श्रवण कुमार के घर पर आयोजित लंच में नहीं पहुंचे, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कांग्रेस के विधायक फ्लोर टेस्ट के लिए रविवार दोपहर 3 बजे हैदराबाद से पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी के आवास जाएंगे।
बताया जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में जांच एजेंसी ED और इनकम टैक्स की एक्टिव हो गये हैं। कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच पैसों के संदिग्ध लेन-देन के मद्देनजर नजर रखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए राम मंदिर, सीएए पर दांव लगाया

