Political crisis in Bangladesh: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट: शेख हसीना ने इस्तीफे से पहले कहा ,”मुझे गोली मार दो और बंगभवन में दफन करो” [Political crisis in Bangladesh: Sheikh Hasina said before resigning, “Shoot me and bury me in Bangabhaban”]

2 Min Read

Political crisis in Bangladesh:

ढाका,एजेंसियां। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे से पहले के आखिरी शब्द अब सामने आए हैं। एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल के वकील मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2024 को जब देश में सैन्य तख्तापलट की स्थिति बनी और सेना ने हसीना से इस्तीफे की मांग की, तब उन्होंने कहा – “मुझे गोली मार दो और बंगभवन (राष्ट्रपति आवास) में दफन कर दो।”

Political crisis in Bangladesh: शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया

इस बयान के कुछ ही समय बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और भारत में शरण ले ली। यह वक्त बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा मोड़ साबित हुआ। देश में उस समय व्यापक जन विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश चरम पर था। इसके परिणामस्वरूप सेना ने नियंत्रण संभाल लिया।

Political crisis in Bangladesh: तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस के हाथों बागडोर

तख्तापलट के बाद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया। हालांकि, मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली सरकार को भी छात्र संगठनों और आम लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

Political crisis in Bangladesh: सेना अब देश में जल्द से जल्द चुनाव करना चाहता है

सेना अब देश में जल्द से जल्द आम चुनाव कराना चाहती है, ताकि सत्ता लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को सौंपी जा सके और सैन्य बल अपनी बैरकों में लौट सकें। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर सेना की एक अहम आपात बैठक भी हुई, जिसमें पांच लेफ्टिनेंट जनरल, आठ मेजर जनरल (जीओसी), स्वतंत्र ब्रिगेडों के कमांडिंग अधिकारी और सेना मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ दर्ज हुए 155 मुकदमें

Share This Article
Exit mobile version