1800 Kg टमाटर की रखवाली करने पुलिस रातभर जागीहाईवे पर ट्रक पलटा, लोग लूट न ले जाएं इसलिए तैनात रही [Police stayed awake all night to guard 1800 Kg tomatoes; truck overturned on the highway; remained deployed so that people do not loot it]

1 Min Read

झांसी, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के झांसी में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। ट्रक में 1800 Kg टमाटर लदा था। ट्रक के पलटते ही टमाटर हाईवे पर 50 मीटर के दायरे में बिखर गए।

बाजार में 80 से 120 रुपए किलो बिक रहे टमाटर की लूट न हो, इसके पुलिस मौके पर पहुंच गई।

ट्रक की घेराबंदी कर ली, ताकि आस-पास के लोग टमाटर लूट न पाएं। सुबह तक पुलिस टमाटर की पहरेदारी करती रही। घटना गुरुवार रात झांसी-ग्वालियर हाईवे के सीपरी बाजार की है।

पुलिस को देख खिसके गांव के लोगः

जानकारी के मुताबिक, गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस को देखकर ट्रक के पास नहीं गए। टमाटर की पहरेदारी कर रही पुलिस का वीडियो सामने आया है।

इसे भी पढ़ें

पुलिस बन अपराधियों ने ‌ 28 लाख का केबल व स्क्रैप लदा वाहन लूटे 

Share This Article
Exit mobile version