पटना में छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज [Police lathicharge on students in Patna]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ BPSC कैंडिडेट का प्रदर्शन

पटना, एजेंसियां। पटना में BPSC अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हजारों कैंडिडेट्स आयोग कार्यालय के बाहर पहुंचे थे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से जाने को कहा, लेकिन कैंडिडेट्स नहीं माने। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

कई छात्र घायलः

छात्रों को पुलिस ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। लाठीचार्ज में एक छात्र कि सिर फूट गया और एक का पैर टूट गया है। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने गलत व्यवहार किया है।

हमलोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया है। लाठीचार्ज के कुछ देर बाद फिर छात्र BPSC कार्यालय पहुंचे, लेकिन इस बार भी पुलिस ने बार-बार लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया।

खान सर और रहमान सर पहुंचे छात्रों के समर्थन मेः

अब छात्रों की भीड़ गर्दनीबाग में जुटी है। इधर, छात्रों के सपोर्ट में खान सर और रहमान सर भी पहुंचे हैं। दोनों शिक्षकों के साथ करीब 2 हजार छात्र वहां मौजूद हैं।

खान सर ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। नॉर्मलाइजेशन खत्म करा कर ही यहां से जाएंगे। जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा तब तक छोड़ेंगे नहीं। वहीं गुरु रहमान ने कहा दोनों खान झुकेगा नहीं।

इसे भी पढ़ें

पटना में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं