पूर्व विधायक बीमा भारती के घर की कुर्की, बेटे राजा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी [Police action continues regarding attachment of former MLA Bima Bharti’s house, arrest of son Raja]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पूर्णिया, एजेंसियां। रूपौली की पूर्व विधायक और राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर पर शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की।

यह कार्रवाई पूर्णिया के भट्टा स्थित उनके आवास पर की गई, जहां पुलिस ने हत्या के एक हाई-प्रोफाइल मामले में शामिल बीमा भारती के बेटे राजा की गिरफ्तारी के लिए यह कदम उठाया।

बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनका बेटा राजा गोपाल यादुका हत्या मामले में आरोपित हैं।

अवधेश मंडल पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं और इस समय जेल में हैं, जबकि राजा फरार है।

पुलिस ने पहले ही राजा के खिलाफ कुर्की-जब्ती का इश्तेहार जारी किया था। राजा के आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस ने उनके घर की कुर्की की।

रूपौली थानाध्यक्ष की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल बीमा भारती के पूर्णिया स्थित आवास पर पहुंचा और कुर्की की कार्रवाई शुरू की।

घर से सभी सामानों को बाहर निकाला गया, जिसमें फर्नीचर, गैस सिलेंडर और अन्य सामान शामिल थे। दरवाजों को मशीन से काटकर पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई गोपाल यादुका मर्डर केस के सिलसिले में की जा रही है, जिसमें बीमा भारती के पति और उनके पुत्र को मुख्य आरोपी माना गया है।

अवधेश मंडल ने पिछले महीने सरेंडर किया था, लेकिन राजा अभी भी फरार है। पुलिस पहले भी बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर छापेमारी कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें

पटना में बीमा भारती के घर में घुसी पुलिस, बेटे को थाना भेजिएगा कहकर लौटी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं