भूटान जा रहे 42 लाख के जहरीली शराब पलामू के मंगरदाहा में धराया, चालक गिरफ्तार [Poisonous liquor worth 42 lakhs going to Bhutan caught in Mangardaha of Palamu, driver arrested]

3 Min Read

Poisonous Liquor:

पटना, एजेंसियां। गोवा से झारखंड के रास्ते भूटान जा रहे 42 लाख के जहरीली शराब लदे यूपी नम्बर का ट्रक पलामू पुलिस ने मंगरदाहा में पकड़ा है। पूरा मामला इंटरनेशनल शराब तस्करी से जुड़ा है.

पुलिस आरोपी चालक को भी पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपी में यूपी के आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के उचवां निवासी चालक जीतेन्द्र यादव का नाम शामिल है। पुलिस मौके पर से जेवीएस च्वाइस माल्ट विस्की अंकित 1200 कार्टून में 750एमएल के 14400 प्लास्टिक बोतल में नकली अंग्रेजी शराब, छह चक्का ट्रक (UP50DT 8407), शराब के नकली कागजात, मोबाइल और गाड़ी का कागजात जप्त किया है।

बरामद शराब का अनुमानित कीमत 42 लाख बताया गया है। जानकारी के अनुसार पलामू एसपी को गढ़वा से होकर डाल्टनगंज की तरफ आ रही एक सफेद रंग के ट्रक (UP50DT 8407) में नकली शराब की तस्करी की सूचना मिली।

सूचना पर एसपी वाहन चेकिंग का निर्देश दिया। सदर अंचल निरीक्षक, चैनपुर थाना पुलिस के साथ निकले, इसी दौरान पुनः सूचना मिली कि नकली शराब लदा ट्रक मंगरदाहा के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़ी है।

पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को कब्जे में ले लिया। गाड़ी के ड्राईवर से गाड़ी में लोड सामान के बारे में पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि इसमें शराब है, जिसे मैं गोवा से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड बॉर्डर चेकपोस्ट पारकर गढ़वा से पलामू पहुंचा हूं। इसे भूटान ले जा रहा हूं।

Poisonous Liquor: उत्पाद विभाग को दी गयी सूचना

मामले की सूचना उत्पाद विभाग दी गई। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी प्रस्तुत कागजातों एवं गाड़ी में लोड शराब को प्रथम दृष्टया में नकली बताया। गाड़ी पर लोड शराब के बोतल के रैपर एवं प्रस्तुत कागजातों की विश्वसनीयता संदिग्ध लगी।

ट्रक की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में प्लास्टिक के बोतल में नकली अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुआ। जिसे जब्त कर ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछ-ताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि झारखंड में जमशेदपुर जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज गुप्ता, प्रकाश राम और बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कबिसा निवासी बसंत गुप्ता उर्फ भंडारी इस कारोबार में शामिल हैं। जो अवैध शराब के खरीद-बिक्री एवं वितरण का देख-रेख करता हैं।

इसे भी पढ़ें

बिहार में जहरीली शराब के मामले में 80 लोग गिरफ्तार

Share This Article
Exit mobile version