राज्यसभा में बोले पीएम मोदी-आतंकवाद को जड़ से मिटाना हमारा लक्ष्य, मणिपुर में भी स्थिति सामान्य हुई [PM Modi said in Rajya Sabha – Our aim is to root out terrorism, situation became normal in Manipur also]

IDTV Indradhanush
5 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। PM Narendra Modi Speech LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किया।

प्रधानमंत्री का जवाब सुनने के बजाय पूरा विपक्ष राज्यसभा से वाक आउट कर गया, जिसकी पीएम और राज्यसभा के सभापति ने निंदा की।

इसके बाद पीएम का संबोधन फिर शुरू हुआ, तो पीएम ने कहा कि मैं तो कर्तव्य से बंधा हुआ हूं, जिस मुद्दे पर इतनी चर्चा हुई, उसका जवाब भी विपक्ष सुन नहीं पाया।

पीएम मोदी ने कहा- मैं यहां कोई राजनीतिक ‘स्कोर’ करने नहीं आया हूं। देश की जनता को हिसाब देना मैं अपना कर्तव्य मानता हूं।

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष जनादेश को समझ नहीं पाया। हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका मिला है।

देश की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है। इस चुनाव में जनता ने प्रोपेगंडा को परास्त किया है और परफॉरमेंस को विजय दिलाई है।

आतंकवाद से लड़ाई अंतिम चरण में

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद से लड़ाई अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जल्दी ही उन्हें जड़ से मिटा दिया जाएगा।

मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने कहा कि हम वहां स्थिति सामान्य करने में जुटे हैं, जल्दी ही वहां स्थिति बदलेगी।

मणिपुर में अबतक 500 लोगों को गिरफ्तार किया चुका है, विपक्ष ने मणिपुर के मसले पर साथ नहीं दिया, जबकि उनके शासनकाल में वहां ज्यादा परेशानी थी। मणिपुर में स्कूल दफ्तर अब खुल रहे हैं, गृहमंत्री खुद वहां कई दिनों तक रूके थे।

कांग्रेस अब परजीवी युग में है

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का परजीवी युग शुरू हो गया है। इसी युग में कांग्रेस का आंकड़ा 99 तक पहुंचा है।

ये अपने सहयोगियों के दम पर इस आंकड़े तक पहुंचे हैं, अन्यथा उनका इससे भी बुरा हाल होता। परजीवी कांग्रेस अब अपने सहयोगियों को ही खा जाएगी, यही परजीवी का स्वभाव है।

संविधान बचाने के लिए 1977 में चुनाव हुआ था

पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान हजारों लोगों को यातनाएं दी गईं। किस संविधान ने संवैधानिक पदों के ऊपर एक परिवार के लोगों को रखने की अनुमति दी थी?

प्रधानमंत्री पद के ऊपर एनएसी को बैठाने की अनुमति विपक्ष को किस संविधान ने दी थी, किस संविधान ने एक सांसद को कैबिनेट के निर्णय को सार्वजनिक रूप से फाड़ने की अनुमति दी थी।

क्या यह सबकुछ संविधान का सम्मान है। संविधान को बचाने के लिए हमने 1977 में चुनाव लड़ा था और जीते थे।

इमरजेंसी में संविधान की धज्जियां उड़ाई, हमें सीख दे रहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता को यह भरोसा था कि हम संविधान की रक्षा करेंगे, इसलिए उन्होंने हमें जनादेश दिया।

इमरजेंसी के दौरान संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले संविधान की बात करते हुए अच्छे नहीं लगते।

जिन्होंने संविधान की मर्यादाओं को तार-तार किया वे हमें बता रहे हैं कि संविधान की रक्षा कैसे होगी।

आज जय संविधान कह रहे हैं और संविधान की प्रतियां लहरा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान की सबसे बड़ी विरोधी है।

बंगाल में अभद्रता पर विपक्ष चुप है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी राज्य की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन जब बंगाल में एक महिला के साथ अत्याचार हुआ, सड़क पर उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ, तो उसकी चीख सुनकर भी कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया, बल्कि लोग उसका वीडियो बनाते रहे।

यह घटना उस राज्य में हुई जहां की मुख्यमंत्री एक महिला है और जिसका बहुत सम्मान है, बावजूद इसके पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर चुप रहा।

हम महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर जोर दे रहे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष चर्चा में सिर्फ अपनी कहना चाहता है इसलिए वे मेरा जवाब सुन ना सके और मैदान छोड़कर भाग गए।

हमने महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर बल दिया है। हमने किसानों और विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के लिए काम किया।

हमने रेहड़ी वालों को लोन दिलाया। किसानों को हमने पिछले दस साल में तीन लाख करोड़ रुपया दिया है।

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं