PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में याद किए अपने स्कूल-कॉलेज के दिन, NCC से जुड़ी बातें की साझा [PM Modi recalled his school-college days in ‘Mann Ki Baat’ program, shared things related to NCC]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया। यह मन की बात कार्यक्रम का 116वां एपिसोड था। इसमें पीएम ने कहा कि आज NCC दिवस है और NCC का नाम सुनते ही हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आने लगते हैं।

पीएम ने बताया कि मैं खुद भी NCC का कैडेट रहा हूं। इसलिए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अमूल्य है।

NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती हैः

उन्होंने कहा- NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने अपने आस-पास देखा होगा। जब कभी कहीं कोई भी आपदा आती है, तो NCC के कैडेट वहां मदद के लिए जरूर मौजूद होते हैं। चाहे वो आपदा बाढ़ हो, भूकंप हो या कोई दुर्घटना।

इसे भी पढ़ें

मन की बातः डिजिटल अरेस्ट पर PM बोले- फ्रॉड कॉल आने पर रुको, सोचो और फिर एक्शन लो 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं