विनेश फोगाट के आउट होने पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा-विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हो [PM Modi expressed grief over Vinesh Phogat’s dismissal, said – Vinesh, you are the champion of champions]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है।

काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं।

चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। आप मजबूत होकर वापस आओ। हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

IOA ने जताया दुख

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा- यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है।

रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था।

इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।

इसे भी पढ़ें

विनेश फोगाट का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं