केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की याचिका खारिज

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने से लिए दायर याचिका खारिज कर दी है।

साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार भी लगाई। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

मंगलवार को याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाली याचिका प्रचार पाने के लिए दायर की गई थी और याचिकाकर्ता भारी जुर्माना लगाए जाने का हकदार है।

जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कुमार की याचिका को एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन की कोर्ट के पास भेजते हुए ये टिप्पणियां की।

जस्टिस प्रसाद ने कहा कि यह सिर्फ प्रचार के लिए है। मामला अब 10 अप्रैल को डिविजन बेंच के सामने सुनवाई के लिए लगा है।

इसे भी पढ़ें

केजरीवाल रहेंगे जेल में, नहीं मिली बेल, हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं