केजरीवाल को सीएम से हटाने की याचिका खारिज

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली। शराब नीति केस में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज हो गई है।

गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हुई। दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस (ACJ) इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ये कार्यपालिका का मसला है।

CJ मनमोहन ने कहा कि इस याचिका पर हमें सुनवाई नहीं करना चाहिए। कार्यपालिका को ये मामला देखना चाहिए।

इसमें न्यायपालिका के दखल की कोई गुंजाइश नहीं है।

उधर, अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड 28 मार्च को खत्म हो रही है।

आज दोपहर 2 बजे से पहले उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था।

केजरीवाल ने 23 मार्च को अपनी गिरफ्तारी और राउज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए फौरन सुनवाई की मांग की थी।

27 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को राहत देने से इंकार कर दिया। मामले पर अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी।

इसे भी पढ़ें

कांग्रेस को बड़ा झटका, सावित्री जिंदल ने छोड़ा साथ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं