लोग कह रहे हैं “तुमसे न हो पाएगा नरेंद्र मोदी’’: महुआ मोइत्रा [People are saying “Narendra Modi will not be possible with you”: Mahua Moitra]

IDTV Indradhanush
4 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर भारी पड़ा। इंडिया ब्लॉक की पार्टियों ने 13 विधानसभा सीटों में से 10 पर जीत हासिल की।

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा और एजेंसी राज लगातार ताकत खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं “तुमसे ना हो पायेगा” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

जारी है हार का सिलसिला- महुआ मोइत्रा

बता दें कि देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शनिवार को आये नतीजों में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने 10 सीट और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दो सीट पर जीत दर्ज की, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई।

इस उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीट पर जीत दर्ज की। कांग्रेस ने दो सीट भाजपा शासित उत्तराखंड में और दो हिमाचल प्रदेश में हासिल की। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सभी चार सीट जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट जीती और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की।

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की, जबकि बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की। इन सीट के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव हुआ था।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवारों- कृष्णा कल्याणी, मधुपर्णा ठाकुर, मुकुट मणि अधिकारी और सुप्ति पांडे ने क्रमशः रायगंज, बगदाह, राणाघाट दक्षिण और मानिकतला सीट पर जीत हासिल की।

उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में कल्याणी ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मानस कुमार घोष पर 50,077 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उत्तर 24 परगना जिले की राणाघाट दक्षिण सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मुकुट मणि अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार बिश्वास को 39,048 मतों से हराया।

तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर ने उत्तर 24 परगना जिले की बागदा विधानसभा सीट पर भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी बिनय कुमार बिश्वास को 33,455 मतों से पराजित किया। मानिकतला सीट पर तृणमूल प्रत्याशी सुप्ति पांडे ने भाजपा के कल्याण चौबे को 62,312 मतों से हराया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से पता चलता है कि ”पूरे भारत में माहौल भाजपा के खिलाफ है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 13 सीटों पर हुए उपचुनावों में 46 प्रतिशत वोट मिले जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों को 51 प्रतिशत वोट मिले।

सबसे ज्यादा चर्चा उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट की हुई जहां भाजपा हार गई। उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने बदरीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मंत्री एवं विधायक भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5,224 मतों से हराया।

वहीं, मंगलौर सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों के मामूली अंतर से हराया।

इसे भी पढ़ें

विस उपचुनाव में 4 सीटों पर तृणमूल ने लहराया जीत का परचम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं