मुंबई। पेटीएम की पेरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ ने उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी अलग-अलग बिजनेस सेक्शन में करीब 20%-25% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने इस खबर को भ्रामक और निराधार बताया है। इस मामले में कंपनी ने स्पष्ट किया है कि रिस्ट्रक्चरिंग और परफॉर्मेंस संबंधी एडजस्टमेंट्स को गलत तरीके से छंटनी समझा गया है।
पेटीएम अपने वर्कफोर्स की स्टेबिलिटी से समझौता किए बिना ग्रोथ और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के लिए प्रतिबद्ध है।
करीब एक सप्ताह पहले खबरों में दावा किया गया था कि पेटीएम एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में छंटनी करने वाली है।
इसके अलावा पेटीएम AI-पॉवर्ड ऑटोमेशन एक्सरसाइज भी कर रही है। इसके चलते भी जॉब कट हो सकते हैं।
पेटीएम बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण शर्मा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। प्रवीण ने 23 मार्च को अपना इस्तीफा कंपनी को सौंप दिया है, हालांकि वे अभी 31 मार्च तक कंपनी में बने रहेंगे।
वन97 कम्यूनिकेशन ने फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। पेटीएम जॉइन करने से पहले प्रवीन शर्मा करीब 9 सालों तक गूगल में थे। शर्मा तब, भारत और एशिया-पैसिफिक रीजन (APAC) में लीडरशिप रोल में रहे।
इससे पहले 1 फरवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।
तब, वन97 कम्यूनिकेशंस ने फाइलिंग में कहा कि मंजू अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इससे कंपनी के ऑपरेशन या बिजनेस पर कोई असर नहीं होगा।’
आगे भी पढ़ें

