Patna Air Show:
पटना, एजेंसियां। राजधानी पटना के आसमान में 22 और 23 अप्रैल को अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम गंगा के किनारे स्थित जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर अपने हैरतअंगेज़ हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी। इस भव्य आयोजन के मद्देनज़र 22 अप्रैल को पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बिहार शिक्षा विभाग ने यह निर्णय छात्रों को इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनाने और भारतीय वायुसेना के अनुशासन, साहस और तकनीकी दक्षता से रूबरू कराने के उद्देश्य से लिया है।
Patna Air Show: क्या है सूर्य किरण एयर शो?
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 1996 में स्थापित की गई थी और यह नौ हॉक-132 जेट विमानों से लैस है। इस टीम की गिनती दुनिया की अग्रणी एरोबेटिक टीमों में होती है। तेज़ रफ्तार, अद्भुत संतुलन और सटीक फॉर्मेशन से ये टीम दर्शकों को चकित कर देती है। इस साल का एयर शो विशेष रूप से वीर बाबू कुंवर सिंह के शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
Patna Air Show: छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
शिक्षा विभाग का कहना है कि यह आयोजन सिर्फ एक हवाई प्रदर्शन नहीं है, बल्कि राष्ट्रभक्ति, प्रेरणा और करियर जागरूकता का भी माध्यम है। छात्रों को वायुसेना के अद्वितीय कौशल और जीवनशैली को समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही, यह उन्हें भविष्य में देश की सेवा के लिए प्रेरित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें












