Indigo के स्लो सर्विस से यात्री हुए परेशान [Passengers upset with Indigo’s slow service]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडिगो एयरलाइन का नेटवर्क स्लो होने के कारण बुकिंग सिस्टम और बेवसाइट पर भारी असर पड़ा है। इससे एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की उड़ान , ग्राउंड सर्विस, चेक-इन प्रोसेस भी धीमी हो गई है। जिससे वजह से एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें देखी गईं।

यात्री की परेशानियों को देखते हुए एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर इसके बारे में जानकारी दी। इंडिगो ने बताया, ‘हमारी टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं। जल्दी सामान्य स्थिति बहाल कर ली जाएगी।

कंप्यूटर स्लो होने की असल वजह :

3 महीने पहले अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले करोड़ों कंप्यूटर ठप पड़ गए थे।

इसके कारण दुनियाभर में एयरपोर्ट, फ्लाइट, ट्रेनें, हॉस्पिटल, बैंक, रेस्तरां, डिजिटल पेमेंट, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी चैनल से लेकर सुपर मार्केट जैसी जरूरी सेवाएं रुक गईं थी। सबसे ज्यादा इसका असर एयरपोर्ट पर देखा गया था।

इसे भी पढ़ें

अब इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग; 22 दिन में एयरलाइन के विमान में ऐसा तीसरा मामला [Now bomb threat in Indigo’s Chennai-Mumbai flight]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं