Panchayat 4: Webseries: पंचायत 4 का इंतजार खत्म, जानिए कब आएगा नया सीजन? [Webseries: The wait for Panchayat 4 is over, know when the new season will come?]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Panchayat 4:

नई दिल्ली, एजेंसियां। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी फेमस सीरीज़ पंचायत के चौथे सीज़न की रिलीज डेट का ऐलान किया है। पंचायत 4, जो कि 2020 में शुरू हुई थी, अब अपने चौथे सीज़न के साथ लौट रही है। इस सीज़न का प्रीमियर 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर होगा।

Panchayat 4: सीरीज़ की कहानी

पंचायत एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ है जो अभिषेक (जीतेंद्र कुमार) की कहानी पर आधारित है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होने के बावजूद यूपी के एक दूरदराज़ गांव में पंचायत ऑफिस के सेक्रेटरी की नौकरी करता है। यहां वह गांववालों की समस्याओं को हल करने की कोशिश करता है और साथ ही खुद को इस गांव के माहौल में एडजस्ट करता है।

इस सीज़न में अभिषेक और गांव के प्यारे लोग नए इमोशनल और कॉमेडी से भरपूर मोमेंट्स के साथ लौटेंगे।

Panchayat 4: स्टार कास्ट

इस सीरीज़ में जीतेंद्र कुमार के साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, और पंकज झा जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई देंगे।

Panchayat 4: एक नई सीरीज़, नई चुनातियां

पंचायत 4 में जहां दर्शकों को पुराने किरदारों से प्यार भरे और मजेदार पल मिलेंगे, वहीं नए सीज़न में ज़िंदगी के कुछ और इमोशनल और दिल छूने वाले पल भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही कहानी में नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखेंगे।

Panchayat 4: प्रोड्यूसर और डायरेक्टर

पंचायत 4 को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है, जबकि इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है।

इसे भी पढ़ें

फवाद खान और वाणी कपूर की ‘अबीर गुलाल’ का रोमांटिक टीजर हुआ रिलीज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं