विपक्ष की महारैलीः तेजस्वी यादव बोले- 400 पार का नारा लग रहा, EVM पहले से सेट है

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। विपक्ष की महारैली में लालू प्रसाद पुत्र और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को बांटने का काम किया जा रहा है, भाई को भाई से लड़वाया जा रहा है।

जो लोग नारा लगा रहे हैं कि अबकी बार 400 पार, ऐसा लग रहा है जैसे EVM की सेटिंग हो गई है।

देश में अघोषित इमरजेंसी लग चुकी है। ये सरकार घमंडी हो चुकी है। सत्ता में जो लोग बैठे हैं, विपक्ष का कर्तव्य बनता है कि उनसे सवाल करे।

आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, महंगाई है। युवा जो यहां बैठे हैं, वो बताएं कि कितनी नौकरियां दीं?

आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं। किसानों को उनसे मिलने का समय नहीं है। मोदी जी के पास प्रियंका चोपड़ा से मिलने का, अक्षय कुमार को इंटरव्यू देने का समय है, पर जनता के लिए नहीं है।

अब समय आ गया है कि इस घमंडी सरकार को उखाड़ फेंका जाये।

इसे भी पढ़ें

विपक्ष की रैली में बोली कल्पना सोरेन-जनता का वोट ही सबसे बड़ी अदालत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं