राज्यसभा में PM मोदी की स्पीच के दौरान विपक्ष का वॉकआउट [Opposition walkout during PM Modi’s speech in Rajya Sabha]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया।

1 घंटा 50 मिनट की स्पीच में प्रधानमंत्री ने NEET, मणिपुर संविधान, कांग्रेस, पश्चिम बंगाल, रोजगार, भ्रष्टाचार, CBI-ED, फेडरलिज्म, इमरजेंसी, जम्मू-कश्मीर, इंदिरा, राहुल, दलितों पर बोले। प्रधानमंत्री जब 32 मिनट बोल चुके थे, तब विपक्ष के नेताओं ने सदन से वॉकआउट किया।

वॉकआउट प्रधानमंत्री द्वारा सोनिया गांधी पर निशाना साधने के बाद हुआ। उन्होंने कहा- ये लोग ऐसे हैं, जो ऑटो पायलट और रिमोट पायलट पर सरकार चलाने के आदी हैं। वे काम करने में विश्वास नहीं रखते, वे बस इंतजार करना जानते हैं।

इसे भी पढ़ें

राज्यसभा में बोले पीएम मोदी-आतंकवाद को जड़ से मिटाना हमारा लक्ष्य, मणिपुर में भी स्थिति सामान्य हुई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं