अल्लू अर्जुन के घर पर अटैक करने वालों में 1 सीएम CM रेवंत रेड्डी का करीबी, 6 आरोपियों को जमानत [One of those who attacked Allu Arjun’s house was a close aide of CM Revanth Reddy, 6 accused got bail]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

हैदराबाद, एजेंसियां। एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर के बाहर रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों की गिरफ्तारी की थी। सोमवार सुबह मामले से जुड़े 6 आरोपियों को जमानत मिल गई है।

आरोपियों को जमा करने होंगे 10-10 हजार रुपयेः

DCP के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने वाले 8 आरोपियों में से 6 लोगों को आज सुबह हैदराबाद के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें बेल मिल गई। कोर्ट ने आरोपियों से 10-10 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा है।

BRS नेता का दावा 1 सीएम का सहयोगीः

वहीं, इस पूरे मामले पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कृषांक ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के मामले में जमानत पाने वाले छह आरोपियों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का सहयोगी था। हालांकि, अब तक न तो रेवंत रेड्डी और न ही किसी कांग्रेस नेता ने इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

BRS नेता कृषांक ने रविवार को ट्वीट किया और आरोपी की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से एक में वह मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहा था। उन्होंने कहा, “ओयूजेएसी ने 2009 में महान तेलंगाना आंदोलन शुरू किया था।

हिंसा और ब्लैकमेल के लिए इसका इस्तेमाल करना गलत है। अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय का छात्र नेता नहीं हैं। वह रेवंत के करीबी और 2019 जेडपीटीसी चुनाव में कोडंगल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

इसे भी पढ़ें

पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं