नई दिल्ली : वॉट्सऐप यूज़र्स को अक्सर पुराने मेसेज ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वॉट्सऐप ने यूज़र्स की इसी परेशानी को समझते हुए नया फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिये अब किसी भी पुराने मेसेज को तारीख के हिसाब से सर्च किया जा सकेगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
Android के लिए
- सबसे पहले वॉट्सऐप पर जाएं।
- जिस भी चैट (ग्रुप या सिंगल चैट) के पुराने मेसेज देखने हों उसे ओपन करें।
- ऊपर राइट में 3 डॉट पर क्लिक करें।
- यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से ‘Search’ पर क्लिक करें।
- अब टॉप पर ही जो बार दिखेगी उसके राइट में कैलेंडर का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिस भी तारीख का मेसेज देखना हो उस तारीख, महीने या साल को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आप सीधे उस तारीख के मेसेज पर पहुंच जाएंगे जिसे आप देखना चाहते हैं।
iOS के लिए
- सबसे पहले वॉट्सऐप पर जाएं।
- जिस भी चैट के पुराने मेसेज देखने हों उसे ओपन करें।
- ऊपर जहां शख्स या ग्रुप का नाम लिखा हो उस पर क्लिक करें।
- यहां चैट की कई सारी डिटेल्स होंगी। चैट के नाम के नीचे राइट में ‘Search’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद कीपैड के ठीक ऊपर वाली पट्टी पर राइट में कैलेंडर का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिस भी तारीख का मेसेज देखना हो उस तारीख, महीने या साल को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आप सीधे उस तारीख के मेसेज पर पहुंच जाएंगे।
वॉट्सऐप के कूल फीचर्स
ऐसे बनाएं बुलेट लिस्ट:
सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें। इसके बाद जिस भी चैट में लिस्ट टाइप करनी है उसे खोलें।
इसके बाद टेक्स्ट को टाइप करने से पहले * लगाएं। इसके बाद टेक्स्ट लिखें। यह टेक्स्ट अपने आप ही बुलेट लिस्ट में बदल जाएगा। एंटर करने के बाद आप इस लिस्ट को आगे भी बढ़ा सकते हैं।
ऐसे बनाएं नंबर लिस्ट:
इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें। कोई भी चैट ओपन करें। यहां 1. टाइप करें। इसके बाद टेक्स्ट लिखें।
एंटर करने पर 2. अपने आप ही आ जाएगा। एंटर करने पर गिनती आगे बढ़ती रहेगी। इस तरह से आसानी से नंबर लिस्ट बनाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें
9 मार्च को पैन इंडिया रिलीज होगी सुपर स्टार रवि किशन की फिल्म “महादेव का गोरखपुर”

