NTPC और इंडियन आर्मी ने लद्दाख में सस्टेनेबल एनर्जी के लिए सहयोग किया [NTPC and Indian Army collaborate for Sustainable Energy in Ladakh]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

लेह, एजेंसियां। NTPC ने 25 अक्टूबर को लद्दाख के चुशुल में सोलर हाइड्रोजन-बेस्ड माइक्रोग्रिड स्थापित करने के लिए भारतीय सेना के साथ साझेदारी की है। इस कदम से ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग करते हुए लद्दाख में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी।

NTPC ने किया है डिजाइनः

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी NTPC ने इस सोलर हाइड्रोजन-बेस्ड माइक्रोग्रिड सिस्टम को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया है।

इसमें हाइड्रोजन का उपयोग ऊर्जा भंडारण माध्यम के रूप में किया जाता है, जिससे पूरे वर्ष चौबीसों घंटे 200 किलोवाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

यह इन स्थानों पर मौजूदा डीजल जनरेटर की जगह लेगा।

ये ज्यादा सर्दियों में भी बिजली आपूर्ति प्रदान करेगा।

आगामी 25 वर्षों तक NTPC के ऊपर इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी होगी।

इसका उद्देश्य लद्दाख जैसे महत्वपूर्ण इलाके में तैनात भारतीय सैनिकों को सहायता प्रदान करना है।

इसे भी पढ़ें

बिहारः NTPC बरौनी बिजलीघर-1 हमेशा के लिए बंद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं