अब ओवैसी ने 15 मिनट का जिक्र किया, मंच पर ही पुलिस ने थमाया नोटिस [ Now Owaisi mentioned 15 minutes, police served notice on the stage itself ]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

उनके भाई 2012 में कह चुके- 15 मिनट पुलिस हटा लो..

सोलापुर, एजेंसियां। हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान ’15 मिनट’ का जिक्र किया।

2012 में उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था- ‘देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो पता चल जाएगा कौन कितना ताकतवर है।’

ओवैसी और फडणवीस के बीच जुबानी जंगः

महाराष्ट्र चुनाव में ओवैसी और डिप्टी CM फडणवीस के बीच जुबानी जंग चल रही है। सोलापुर में पुलिस ने मंच पर ही ओवैसी को भड़काऊ भाषण देने से बचने का नोटिस थमा दिया।

इस पर तंज कसते हुए ओवैसी ने फिर 15 मिनट का जिक्र किया। हालांकि, तुरंत बाद उन्होंने गुस्ताखी होने की एक्टिंग की। फिर कहा- वैरी सॉरी…।

ऐसे संभाली बातः

ओवैसी ने अपनी बात को संभाला। मोबाइल और घड़ी दिखाते हुए बोले- 9.45… मीडिया वालों घड़ी चेक कर लो तुम्हारी भी।

ओवैसी ने 15 मिनट को चुनाव प्रचार के टाइम खत्म होने में 15 मिनट बाकी होने से जोड़ दिया। ओवैसी सोलापुर में पार्टी प्रत्याशी फारूक शाबदी के प्रचार के लिए पहुंचे थे।

पुलिस का नोटिस पाकर कही ये बातः

ओवेसी ने पुलिस नोटिस को मंच से पढ़ा और पूछा- ‘3 दिन पहले मोदी आए थे, उन्हें नोटिस नहीं दिया। पुलिस को क्या खाली भाईजान से मोहब्बत है।’ 8 दिन पहले भी संभाजीनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अकबरुद्दीन ने एक बार फिर इसे दोहराया था।

उन्होंने कहा था- “कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं…।”
ओवैसी की पार्टी महाराष्ट्र में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसके प्रचार के लिए दोनों भाई फिलहाल महाराष्ट्र में ही हैं।

इसे भी पढ़ें

योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी’,कहा-‘हिंदुस्तान मेरा भी है’ [Akbaruddin Owaisi got angry on Yogi’s ‘If we divide, we will be cut’, said- ‘India is mine too’]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं