मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचकों में एक हैं।
उनके बयान भी आते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मोदी और मुसलमान को लेकर बयान दिया। इससे खलबली मच गई है।
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मुसलमान हिजाब, सानिया मिर्जा की स्कर्ट की लंबाई से परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों को मदरसों के बजाय शिक्षा, ज्ञानोदय, आधुनिक विचार की चिंता करनी चाहिए।
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मोदी का विरोध करना बहुत आसान है। सच तो यह है कि मोदी के सत्ता में आने से पहले भी इस देश में बहुत कुछ गलत था। हमारे देश में हमेशा से ही धर्मों के बीच शत्रुता की भावना रही है।
इसे भी पढ़ें
पीएम मोदी ने हमेशा मुसलमानों के प्रति नफरत फैलाई: असदुद्दीन ओवैसी

