5 दिन बाद पटना पहुंचे नीतीश [Nitish reached Patna after 5 days]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

समर्थक बोले-किंगमेकर बन गए नीतीश,

डिप्टी सीएम बोले-ना कोई किंग ना किंगमेकर

पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 दिन बाद दिल्ली से आज पटना पहुंच गए हैं।

पटना एयरपोर्ट से सीएम नीतीश का काफिला सीधा 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास के लिए निकल गया।

दिल्ली से पटना लौटे जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग हमारी है।

उम्मीद है कि पूरी भी होगी। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से जब पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि बिहार किंगमेकर बनकर उभरा है। इस पर उन्होंने कहा कि यहां कोई किंगमेकर नहीं है।

महिलाओं ने गीत गाकर नीतीश का किया बखान

एयरपोर्ट पहुंचे समर्थकों ने कहा कि अब नीतीश किंगमेगर के रूप में उभरे हैं। जो लोग कहते थे वो सत्ता से बाहर हो जाएंगे उनके मुंह पर ये तमाचा है। महिला नेताओं ने गीत गाकर नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाईं।

बिहार से 8 सांसद बने हैं मंत्री

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार दिल्ली यात्रा पर थे। वे एनडीए की बैठक से लेकर पीएम मोदी के शपथ समारोह तक रुके हुए थे।

बिहार से 8 सांसदों को पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

इसे भी पढ़ें

नीतीश कुमार को I.N.D.I.A ब्लॉक से पीएम पद का ऑफर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं