Nitish-Paswan meeting: नीतीश-पासवान की मुलाकात से बिहार में सियासी हलचल बढ़ी [Nitish-Paswan meeting increased political turmoil in Bihar]

2 Min Read

Nitish-Paswan meeting:

पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैंइसे लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इसी बीच सियासी हलचल तेज करते हुए, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजधानी पटना में सुबह-सुबह खुद CM हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

फिलहाल दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इस बारे में अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि आगामी बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग सीएम नीतीश से बातचीत करने पहुंचे थे।

Nitish-Paswan meeting:

इस मुलाकात के दौरान चिराग पासवान के साथ उनके जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती मौजूद रहे। वहीं JDU की तरफ से मंत्री विजय चौधरी भी दिखे। चिराग पासवान गुलदस्ता लेकर CM नीतीश से मिलने पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया।
बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दों और सीट शेयरिंग को लेकर CM नीतीश के सामने अपनी बात रखी, जिसे CM नीतीश ने भी गंभीरता से सुना।

Nitish-Paswan meeting: पिछले चुनाव में णने-सामने थे दोनोः

2020 के बिहार चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने JDU प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसके बाद JDU केवल 43 सीटों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में आरोप लगे कि JDU नेताओं ने पशुपति कुमार पारस को उकसाकर LJP को तोड़ दिया था, जिसके बाद चिराग पासवान ने नए सिरे से LJP (आर) पार्टी बनाई है। अब दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने बिहार में सियासी हलचल बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़े

आगामी विधानसभा चुनाव में AAP- कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा – केजरीवाल

Share This Article
Exit mobile version