नीतीश कुमार ने PM मोदी के पैर छुए [Nitish Kumar touched PM Modi’s feet]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

भाषण के बाद प्रणाम किया, PM कुर्सी तक ले गए

पटना, एजेंसियां। बिहार के CM नीतीश कुमार ने 5 महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। मोदी दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे।

नीतीश ने अपना भाषण पूरा किया फिर कुर्सी पर बैठने से पहले PM के पैर छूए और प्रणाम किया। इसके बाद मोदी, नीतीश को उनकी कुर्सी तक ले गए। इससे पहले 7 जून को दिल्ली में NDA की बैठक में भी नीतीश ने मोदी के पैर छुए थे।

PM ने 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए:

PM मोदी ने ₹1261 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा AIIMS की नींव रखी। 750 बेड वाला यह एम्स राज्य का दूसरा एम्स होगा। इससे 8 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

मोदी ने इसके अलावा काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन भी किया।

इसे भी पढ़ें

CM नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं