Nitish Kumar:
पटना, एजेंसिंयां। बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठ रहे सवालों पर अब उनके बेटे निशांत कुमार ने सीधा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री की तबीयत को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव द्वारा बार-बार दिए जा रहे बयानों के बीच निशांत कुमार ने स्पष्ट किया कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और आगे भी आराम से पांच साल तक सरकार चला सकते हैं।
Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य पर निशांत कुमार का बयान
एक सामाजिक समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में निशांत कुमार ने कहा कि उनके पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णतः स्वस्थ हैं और बिहार की जनता का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पिता जी एकदम ठीक हैं। विपक्ष जो कह रहा है, वो गलत है। जनता सब देख रही है और जनता ही फैसला करेगी। जो बहुमत 2010 में मिला था, इस बार उससे ज्यादा मिलेगा।
Nitish Kumar: क्या निशांत कुमार राजनीति में आएंगे?
राजनीति में एंट्री को लेकर पूछे गए सवाल पर निशांत कुमार ने सीधे जवाब नहीं दिया, लेकिन एनडीए सरकार के समर्थन में अपील करते हुए कहा, बिहार की जनता से निवेदन है कि एनडीए को बहुमत दें और पिता जी को फिर से नेतृत्व सौंपें। जब अमित शाह अंकल बिहार आए थे, उन्होंने भी साफ किया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। सम्राट चौधरी जी भी कह चुके हैं कि हम लोग पिछले 15 वर्षों से साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे।
Nitish Kumar: तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब
विपक्षी नेता तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसी क्रम में अब निशांत कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि पिता जी सौ प्रतिशत स्वस्थ हैं। बिहार की जनता देख रही है कि किसका नेतृत्व कैसा है। आने वाले चुनाव में जनता ही निर्णायक भूमिका निभाएगी।
इसे भी पढ़ें
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- मुखौटा बनकर रह गये हैं सीएम
