Nitin Gadkari : नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान: देश के इन हाईवे पर शुरू होगा हाइड्रोजन ट्रकों का परिचालन

Abhishek Singh
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रकों के संचालन के लिए देशभर के 10 राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) की पहचान की है। इन मार्गों पर जल्द ही हाइड्रोजन ट्रक दौड़ते नजर आएंगे। इसके लिए हाइड्रोजन फ्यूलिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

किन हाईवे पर दौड़ेंगे हाइड्रोजन ट्रक?

गडकरी ने बताया कि चयनित हाईवे स्ट्रेच में शामिल हैं:

ग्रेटर नोएडा–दिल्ली–आगरा
भुवनेश्वर–पुरी–कोणार्क
अहमदाबाद–वडोदरा–सूरत
साहिबाबाद–फरीदाबाद–दिल्ली
जमशेदपुर–कलिंगनगर
तिरुवनंतपुरम–कोच्चि
जामनगर–अहमदाबाद

इन रूट्स पर हाइड्रोजन पंप स्थापित किए जाएंगे, जिनकी जिम्मेदारी इंडियन ऑयल और रिलायंस पेट्रोलियम निभाएंगे। वहीं, ट्रकों के निर्माण का काम टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड और वोल्वो जैसी कंपनियां कर रही हैं।

प्रदूषण पर लगेगा ब्रेक

भारत में डीजल ट्रकों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ग्रीन हाइड्रोजन ट्रकों को सड़क पर उतारने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। गडकरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती है और इससे निपटने के लिए हाइड्रोजन ऊर्जा अहम भूमिका निभाएगी।

भारत बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन का हब

नितिन गडकरी ने दावा किया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन एक्सपोर्टर बनने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 तक भारत की लॉजिस्टिक लागत घटकर सिंगल डिजिट में आ जाएगी।

लॉजिस्टिक लागत में आई गिरावट

आईआईएम बैंगलोर, आईआईटी चेन्नई और आईआईटी कानपुर की स्टडी के अनुसार, भारत की सड़क लॉजिस्टिक लागत में 6% की कमी आई है। पहले यह लागत 14-16% थी, जबकि चीन में यह 8% और अमेरिका-यूरोपीय संघ में 12% है। सरकार का लक्ष्य अगले 5 साल में भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दुनिया में नंबर-1 पर पहुंचाना है।

इसे भी पढ़ें

Toll Tax: NHAI पर दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स की खबर गलत, नितिन गडकरी ने किया खंडन 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं