Nirmala Sitharaman ने खोला पिटारा, रोजगार से लेकर लोन तक के लिए बड़े ऐलान [Nirmala Sitharaman opened the box, big announcements from employment to loans]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

• बिहार, झारखंड, ओड़िशा के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना का ऐलान

नई दिल्ली, एजेंसियां। Budget 2024 UPDATE LIVE: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं।

उन्होंने संसद में सुबह 11:00 बजे बजट 2024 पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी। केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना भी लाएगा।

1 लाख छात्रों को मिलेगा ई वाउचर

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी शामिल होगा।

वित्त मंत्री का ऐलान, 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार

लोकसभा में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बजट में रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

4.1 करोड़ युवाओं का पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार मिलेगा, उनका कौशल बढ़ाया जाएगा।

इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता प्राथमिकता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया।

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि हम उच्च पैदावर वाली किस्म की 9 फसलें लाएंगे। अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऐलान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं