NEET UG री-एग्जाम कल, 6 नए सेंटर बनाए गए [NEET UG re-examination tomorrow, 6 new centers created]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। NEET UG एग्जाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को रीएग्जाम होना है। इस एग्जाम के लिए 6 नए टेस्ट सेंटर्स बनाए गए हैं।

चंडीगढ़ के सिर्फ एक सेंटर को दोबारा रीएग्जाम का सेंटर बनाया गया है। यहां सिर्फ दो कैंडिडेट्स ही एग्जाम देंगे।

23 जून को 2 बजे से 5:20 तक ये एग्जाम होना है। ये एग्जाम 6 शहरों में कंडक्ट किया जाएगा।

NTA ने सेंटर्स पर ऑब्जर्वर अपॉइंट कर दिए हैं। एग्जाम के दौरान NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे।

हरियाणा के झज्जर सेंटर में नहीं होगा एग्जाम

हरियाणा के झज्जर सेंटर को भी बदल दिया गया है। इसी सेंटर से 720/720 स्कोर करने वाले 6 कैंडिडेट्स सामने आए थे। इस सेंटर पर रीएग्जाम कंडक्ट नहीं किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि एग्जाम के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए, ये सुनिश्चित करने के लिए एग्जाम सेंटर्स में बदलाव किया गया है।

इसे भी पढ़ें

NEET री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 23 को परीक्षा, 30 जून को रिजल्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं