NEET Paper Leak: घेरे में तेजस्वी यादव, EOU अब उनके PS से करेगी पूछताछ [Tejashwi Yadav under siege, EOU will now interrogate his PS]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे कई तार जुड़ रहे हैं।

पेपर लीक को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब सवालों के घेरे में हैं। उनके पीएस प्रीतम कुमार की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है।

नीट पेपर लीक मामले में जेल मे बंद जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के कहने पर गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने वाले तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से ईओयू पूछताछ करेगी।

कल डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी कहा था कि प्रीतम से पूछताछ होनी चाहिए।

गेस्ट हाउस की बनाई जा रही कहानीः राजद

सिकंदर प्रसाद यादवेंदु दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर है। उसने अपने भतीजे अनुराग के नाम से गेस्ट हाउस के कमरा बुक कराया था।

पुलिस अनुराग और सिकंदर दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि राजद सांसद मनोज झा ने तेजस्वी यादव के पीएस की भूमिका को कहानी बताया है।

सांसद मनोज झा ने कहा था कि 25 लाख छात्रों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है। यह चिंता का विषय नहीं है बल्कि चिंता का विषय है गेस्ट हाउस। गेस्ट हाउस की कहानी बनाई जा रही है।

सिकंदर का कम नहीं था रुतबा

उधर, नीट पेपर लीक मामले में दानापुर नगर परिषद के जेई सिकंदर प्रसाद यादवेंदु की गिरफ्तारी के बाद यह बात भी सामने आ रही है कि सिकंदर का रुतबा यह था कि वह कई विभाग में प्रभारी के तौर पर भी वह कार्यरत था।

मूल रूप से वह सिंचाई विभाग का जेई था, लेकिन उसे दूसरे अलग-अलग विभागों में प्रभार दिया गया था। इसमें दानापुर नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद, मेट्रो और बुडको भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें

NEET Paper Leak: नीट पेपरलीक ‘मास्टमांइड सिकंदर के घर में डाक्टरों की फौज !

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं