NEET पेपर लीक- पूछताछ के लिए ईशा को छोड़ EOU मुख्यालय नहीं पहुंचा कोई अभ्यर्थी; 9 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है पूछताछ के लिए [NEET Paper Leak: Except Isha, no candidate reached the EOU headquarters for questioning]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। NEET पेपर लीक मामले में अब तक कोई अभ्यर्थी नहीं पहुंचा है। ईशा नाम की एक छात्रा आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के मुख्यालय पहुंची है।

बख्तियारपुर की रहने वाली ईशा अपने पैरेंट्स के साथ आई है। ईशा ने कहा है कि वो आर्थिक अपराध इकाई के जांच में सहयोग करेगी।

इससे पहले EOU ने 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन नोटिस के बाद भी एक भी आरोपी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे।

परीक्षार्थियों के साथ उनके पेरेंट्स से भी पूछताछ करेगी। जिन परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा गया है वे बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं।

EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस की अब तक छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे।

इनमें से चार को पुलिस ने पेपर लीक का केस सामने आते ही गिरफ्तार कर लिया था।

बाकी 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए EOU ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी NTA से जानकारी मांगी थी। जानकारी मिलने के बाद अब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

प्रवेश पत्र के पते पर भेजा गया नोटिस

DIG मानवजीत सिंह के मुताबिक NTA ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा था। इसके जरिए EOU को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि इसी पते पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से सॉल्वर गिरोह से उनके जुड़ाव के बारे में सवाल किया जाएगा। यह भी पूछा जाएगा कि क्या इन 9 परीक्षार्थियों को भी सॉल्वर गिरोह ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र रटवाए थे।

इसे भी पढ़ें

नीट मामले में SC की NTA को नोटिस- 0.001% भी लापरवाही हुई है तो स्वीकार करें 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं