NEET Paper Leak: यूजीसी-नेट के बाद नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित, 23 जून को होने वाली थी परीक्षा [After UGC-NET, NEET PG exam also postponed, exam was to be held on June 23]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां: नीट यूजी पेपर लीक मामले में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार, झारखंड , हरियाणा और राजस्थान और महाराष्ट्र से भी इस मामले के तार जुड़ गए हैं। ये मामला लगातार विभिन्न शहरों से जुड़ते चला जा रहा है।

केंद्र सरकार ने हालिया परीक्षाओं में गड़बड़ियों के मद्देनजर नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 22 जून की रात में एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा को टाल दिया गया है।

और साथ ही कहा है कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्‍द ही की जाएगी। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शीता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

NEET-PG की परीक्षा भी NTA ही कराता है। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।

नीट-पीजी में इस साल दो लाख से ज्यादा उम्मीदवार

नीट पीजी 2024 परीक्षा 292 शहरों में आयोजित की जानी थी। भाग लेने वाले 2,28,757 उम्मीदवार हैं, जिनमें 1,05,791 महिला और 1,22,961 पुरुष उम्मीदवार, पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

इसके अलावा भारत के 223 विदेशी नागरिक, गैर-ओसीआई 195 और 119 एनआरआई शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

NEET Paper Leak: NTA के डीजी सुबोध कुमार को हटाया गया

Share This Article
Exit mobile version