Neeraj Chopra : 23 मई को फिर होंगे नीरज चोपड़ा और वेबर आमने सामने, दोहा में 90+ मीटर थ्रो से मचाया था धमाल [Neeraj Chopra and Weber will face each other again on May 23, they had created a stir with their 90+ meter throw in Doha]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Neeraj Chopra :

नई दिल्ली ,एजेंसियां। 23 मई को पोलैंड में आयोजित ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में एक बार फिर भाला फेंक स्पर्धा के दो दिग्गज भारत के नीरज चोपड़ा और जर्मनी के जूलियन वेबर आमने-सामने होंगे। कुछ दिन पहले ही दोहा डायमंड लीग में दोनों एथलीटों ने 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंककर तहलका मचा दिया था। नीरज ने जहां 90.23 मीटर का थ्रो फेंककर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, वहीं वेबर ने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर की दूरी तय कर पहला स्थान हासिल किया।

Neeraj Chopra : नीरज ने क्या कहा

नीरज 2018 से 90 मीटर के आंकड़े को पार करने की कोशिश में लगे थे और अब जाकर उन्हें इस प्रयास में सफलता मिली है। उन्होंने इसे “बस शुरुआत” बताया है और कहा कि वह इस वर्ष की प्रमुख प्रतियोगिता टोक्यो में सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा के लिए तैयार हैं। इस मुकाबले में केवल नीरज और वेबर ही नहीं, बल्कि ग्रेनाडा के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स (सर्वश्रेष्ठ 93.07 मीटर), पोलैंड के मार्सिन क्रुकोव्स्की, साइप्रियन मिर्जग्लोड और यूक्रेन, मोल्दोवा जैसे देशों के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं