नौसेना कमांडर आज से नयी दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की करेंगे समीक्षा [Naval Commander will review maritime challenges in New Delhi from today]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय नौसेना के कमांडरों का सम्मेलन 17 से 20 सितम्बर तक नयी दिल्ली में होगा।

हर छह माह में होने वाले इस सम्मेलन में नौसेना कमांडरों के बीच महत्त्वपूर्ण रणनीतिक, परिचालन और प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।

भू-राजनीतिक और भू-रणनीतिक गतिशीलता, क्षेत्रीय चुनौतियों और पश्चिम एशिया में समुद्री सुरक्षा स्थिति की जटिलता की पृष्ठभूमि में होने वाला यह सम्मेलन भारतीय नौसेना के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

राजनाथ सिंह नौसेना के कमांडरों को संबोधित करेंगे

सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय अपेक्षाओं से सम्बन्धित मामलों पर नौसेना कमांडरों को सम्बोधित करेंगे।

भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के प्रमुखों के साथ चीफ आफ डिफेंस स्टाफ नौसेना कमांडरों के साथ संघर्ष के सभी क्षेत्रों में तीनों सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और थिएटराइजेशन की दिशा में अभिसरण के लिए बातचीत ऑफ करेंगे।

सम्मेलन की शुरुआत नौसेना प्रमुख के उद्घाटन भाषण से होगी और वे पिछले छह महीनों में भारतीय नौसेना की प्रमुख परिचालन, सामग्री, रसद, मानव संसाधन विकास, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। वे समुद्री हितों की रक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

नौसेना के भविष्य को मिलेगा आकार

भारतीय नौसेना के कमांडरों का यह सम्मेलन इस मायने में महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है कि हाल के महीनों में भारतीय नौसेना ने समुद्र में व्यापारिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाले ड्रोन और मिसाइलों के उभरते खतरों के खिलाफ मजबूती और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देकर हिन्द महासागर क्षेत्र (आईओआर) में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।

नौसेना कमांडर 2047 तक पूर्ण आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण के अनुरूप ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से स्वदेशीकरण को बढ़ाने के लिए चल रही नौसेना परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

तैयारियों की होगी समीक्षा

सम्मेलन में भारत के समुद्री हितों की रक्षा के लिए नौसेना की प्रतिबद्धता के प्रति सम्मेलन में परिचालन तैयारियों की व्यापक समीक्षा होगी।

इसके अलावा नौसेना की क्षमता वृद्धि योजना पर चर्चा होगी। स्वदेशीकरण, आत्मनिर्भरता के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और नौसेना बलों की युद्ध प्रभावशीलता को सम्मेलन के जरिये साकार किया जाएगा।

इस साल सम्मेलन का पहला संस्करण मार्च में विमानवाहक पोतों आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य पर हुआ था।

इसे भी पढ़ें

नौसेना को 216 महिलाओं समेत मिलेंगे 1390 अग्निवीर, पीओपी 9 अगस्त को

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं