Natural Glow: इलायची का टुकड़ा देगा चमकता चेहरा, इस तरीके से करें इस्तेमाल [A piece of cardamom will give a glowing face, use it in this way]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Natural Glow:

आपने इलायची को चाय और खीर में स्वाद बढ़ाने के लिए तो इस्तेमाल किया ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा तरीका भी है कि जिसकी मदद से आप इलायची के टुकड़े को अपनी हेल्दी स्किन का आधार बना सकते हैं? जी हां, ये सच है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम आदि पाए जाते हैं, जो ऑयली और हेल्दी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

इतने सारे फायदों से भरपूर इलायची का इस्तेमाल कैसे करना है, आइए आपको बताते हैं। आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी ड्रिंक बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जो आपकी स्किन के लिए डिटॉक्स की तरह काम करेगा। साथ ही एक्ने ब्रेकआउट से भी बचाएगा। तो फिर देर किस बात की है? आइए जानते हैं इलायची स्किन डिटॉक्स ड्रिंक बनाने का तरीका।

Natural Glow:इलायची वाली ड्रिंक पीने के फायदे

इलायची ड्रिंक पीने के फायदे अनेक हैं। जैसे इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगती है, क्योंकि उसे जरूरी पोषक तत्व मिलने लगते हैं। इलायची से तैयार डिटॉक्स वाटर आपकी स्किन हेल्थ को बेहतर बनाने और मुंह से आने वाली बदबू को कम करने में मदद करेगा। आप इस ड्रिंक को कभी भी पी सकते हैं, लेकिन अगर सुबह पीते हैं तो अच्छा फायदा मिलेगा
इलायची ड्रिंक बनाने के लिए क्या चाहिए?
-इलायची- 3
-पानी- 1 लीटर
-डेट सिरप- 1 चम्मच
-शहद- 1 चम्मच
-नींबू का रस- 1 चम्मच

Natural Gow:ऐसे तैयार करें इलायची ड्रिंक

-सबसे पहले आप इलायची के दानों को क्रश करके पानी में डालकर उबाल लें।
-10-15 मिनट तक इस चाय को लो फ्लेम में बॉयल करें और फिर एक कप में निकाल लें।
-इस ड्रिंक में टेस्ट के लिए आप नींबू और शहद मिक्स कर लें।
-आप रोज इस ड्रिंक को पीना शुरु कर दें और फिर देखें कैसे आपकी स्किन ग्लो करने लगती है।

इसे भी पढ़ें

दाग-धब्बे मिटाए, चेहरे पर निखार लाए, एक बार यह नुस्खा अपनाएं

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं