नायडू ने बढ़ाया मोदी सरकार का टेंशन, फिर मांगा ये पद [Naidu increased the tension of Modi government, then asked for this post]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मोदी सरकार प्रेशर में

नई दिल्ली, एजेंसियां। TDP ने एक बार फिर मोदी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर स्पीकर का पद मांगा है।

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने NDA का संयोजक बनाने के लिए भी दबाव बढ़ा दिया है। टीडीपी के लोकसभा में 16 सांसद हैं।

इस लिहाज से पीएम को एनडीए की सरकार चलाने के लिए टीडीपी का समर्थन जरूरी है।

इस बीच खबरें ये भी आ रही हैं कि नायडू ने वाजपेयी सरकार की तर्ज पर स्पीकर और NDA का संयोजक पद की मांग की है।

साथ ही पार्टी ने कहा है कि वो मोदी सरकार को बाहर से समर्थन देगी।

स्पीकर पद नहीं मिलने पर क्या करेगी टीडीपी

टीडीपी की ओऱ से कहा गया है कि अगर उसे स्पीकर का पद नहीं मिलता है तो मोदी कैबिनेट में उसे कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलने चाहिए।

हालांकि ये कौन से मंत्रालय होंगे, इस बारे में टीडीपी की ओऱ से कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि कल यानी 9 जून को मोदी कैबिनेट की शपथ ग्रहण से पहले भी टीडीपी की ओर से स्पीकर पद की मांग की गयी थी।

ये भी बतातें चलें कि स्पीकर का पद लोकसभा सर्वाधिक अहम पद माना जाता है। समर्थन वापस लेने की स्थिति में और अविश्वास प्रस्ताव लाने की स्थिति में स्पीकर का पद बेहद अहम हो जाता है। टीडीपी इसीलिए स्पीकर का पद चाहती है।

इसे भी पढ़ें

आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की वापसी, 9 जून को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं