नागपुर हिंसा- 3 दिन बाद कर्फ्यू हटा, मास्टरमाइंड फहीम समेत 6 पर देशद्रोह का केस [Nagpur violence- Curfew lifted after 3 days, sedition case filed against 6 including mastermind Faheem]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नागपुर, एजेंसियां। नागपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड फहीम समेत 6 आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। फहीम पर 500 से ज्यादा दंगाइयों को इकट्ठा करने और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप है।

अब तक 84 गिरफ्तारः

पुलिस ने अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें विश्व हिंदू परिषद (VHP) के भी 8 कार्यकर्ता शामिल हैं। 19 आरोपियों को 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

सभी इलाकों से हटा कर्फ्यूः

तीन दिन बाद हिंसा प्रभावित सभी 9 इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने बुधवार को मामले में बांग्लादेश कनेक्शन मिलने का दावा किया है।

34 सोशल मीडिया अकांउंट पर कार्रवाईः

साइबर सेल ने अफवाह फैलाने और हिंसा भड़काने के मामले में 34 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की है, साथ ही 10 FIR की गई हैं।

पुलिस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट पर एक यूजर से धमकी मिली है कि सोमवार के दंगे एक छोटी घटना थी, भविष्य में बड़े दंगे होंगे। हालांकि पुलिस ने इस बारे में आगे कोई जानकारी नहीं दी।

33 पुलिसकर्मी घायल हुए थेः

बताते चलें कि सोमवार रात हुई हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिनमें DCP रैंक के तीन अधिकारी भी शामिल हैं। दंगाइयों ने वाहनों में तोड़फोड़ की, पेट्रोल बम फेंके, पथराव किया और कुछ घरों पर हमला भी किया।

फहीम खान ने भड़काऊ वीडियो एडिट किया थाः

नागपुर हिंसा में आरोपी फहीम खान की भूमिका को लेकर साइबर डीसीपी लोहित माटानी ने बताया कि फहीम ने औरंगजेब के खिलाफ हुए प्रदर्शन का वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिससे माहौल बिगड़ा और हिंसा फैली। उसने हिंसात्मक वीडियो को बढ़ावा भी दिया।

इसे भी पढ़ें

नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान गिरफ्तार, 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं