खूंटी में जमीन विवाद में दो भाइयों ने की रिश्तेदार की हत्या, एक ने किया सरेंडर [Two brothers killed a relative in a land dispute in Khunti, one surrendered]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Murder:

खूंटी। खूंटी जिले के मरांगहादा थाना क्षेत्र के गड़ामडा गांव से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही रिश्तेदार गांगो मुंडा (35 वर्ष) की तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

Murder: नहाने गया था डोभा, वहीं पर मार डाला

एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे, गांगो मुंडा नहाने के लिए अपने घर के पास स्थित डोभा (तालाबनुमा जलाशय) पर गया था। उसी समय बुधु मुंडा और उसका भाई अछु मुंडा वहां पहुंचे और उन्होंने पहले से तैयार योजना के तहत गांगो पर तेजधार हथियार से सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में गांगो की मौके पर ही मौत हो गई।

Murder: दूसरा आरोपी अब भी फरार

हत्या को अंजाम देने के बाद, आरोपी बुधु मुंडा ने खुद मरांगहादा थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे शुक्रवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं, दूसरा आरोपी अछु मुंडा अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

Murder: पुलिस जांच में जुटी

एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल, हत्या के पीछे जमीन संबंधी पुराना विवाद प्राथमिक कारण माना जा रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में स्वास्थ्य केंद्र के निकट झाड़ी से बरामद हुयी शव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं