Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में पानी भरा, लोकल ट्रेनें भी प्रभावित; पुणे में बादल फटा, घरों में पानी भरा [Heavy rain in Mumbai, underground metro station flooded, local trains also affected; cloud burst in Pune, water filled in houses]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Mumbai Rain:

मुंबई, एजेंसियां। मुंबई में सोमवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। हाल ही में शुरू हुए वर्ली अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में पानी भर गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 1 मई को ही इसका उद्घाटन किया था। इधर घने बादलों की वजह से विजिबिलिटी लो है। इस वजह से 8 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। सड़कों पर भी लोग गाड़ियों की लाइट ऑन करके ड्राइव कर रहे हैं।

Mumbai Rain: तेज हवाओं ने बढ़ाई परेशानीः

बारिश के साथ मुंबई में 70 से 80 किमी की रफ्तार से हवा चली, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए हैं। बारिश के बाद कई जगह 7-8 किमी लंबा जाम लगा हुआ है। हार्बर, सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हजारों लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

Mumbai Rain: पुणे में रविवार से ही हो रही बारिशः

इधर पुणे में रविवार की तेज बारिश की वजह से नदी-नाले अचानक उफान पर आ गए। पुणे-सोलापुर हाईवे पर पाटस इलाके में बादल फटने से पुणे के बारामती और इंदापुर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।

बारिश के बाद यहां सड़कें पानी में डूब गईं। करीब 200 घरों में पानी भर गया और कई गाड़ियां बह गईं। NDRF की 2 टीमें रेस्क्यू के लिए तैनात की गई हैं।

इसे भी पढ़ें

भोपाल-जबलपुर समेत MP के 38 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं