MP government: MP सरकार अपनी मंत्री की जांच कराएगी, उईके पर ₹1000 करोड़ घूस लेने का आरोप [MP government will investigate its minister, Uikey accused of taking ₹1000 crore bribe]

Anjali Kumari
1 Min Read

MP government:

भोपाल, एजेंसियां। मध्यप्रदेश की PHE विभाग की मंत्री संपतिया उईके पर 1000 करोड़ रुपए कमीशन लेने के आरोप लगे हैं। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग ने अपने ही डिपार्टमेंट की मंत्री के खिलाफ जांच बैठा दी है। चीफ इंजीनियर संजय अंधवान ने जांच के आदेश प्रधानमंत्री से की गई शिकायत और केंद्र की ओर से मांगी गई रिपोर्ट के बाद दिए हैं।

MP government:पूर्व विधायक किशोर समरीते ने शिकायत की:

यह शिकायत बालाघाट जिले के लांजी से पूर्व विधायक किशोर समरीते ने की है। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम 12 अप्रैल 2025 को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें कहा गया कि MP में जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए 30 हजार करोड़ में मंत्री संपतिया उइके ने एक हजार करोड़ रुपए कमीशन लिया है।

इसे भी पढ़ें

MP सरकार का एक लाख नौकरियों का ऐलान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं